हरिद्वार। शहर में अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों का कारोबार धड़ल्ले से जारी है, जिससे खाद्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार लिखित शिकायतें दर्ज कराए जाने के बावजूद विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
जानकारी अनुसार, BHEL पायल सिनेमा व PSC के पास व कई इलाकों में बिना लाइसेंस और मानकों के उल्लंघन के बावजूद मीट की दुकानें चलाई जा रही हैं।
साफ-सफाई के अभाव में स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी या तो मौके पर निरीक्षण नहीं करते या फिर खानापूर्ति कर मामले को रफा-दफा कर देते हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया, “हमने कई बार लिखित शिकायतें भेजीं, परंतु कोई परिणाम सामने नहीं आया। अवैध दुकानें खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रही हैं।” वहीं, कुछ व्यापारियों का भी कहना है कि नियमों का पालन न करने वालों के चलते नियमों का पालन करने वाले व्यवसायियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।