कुलदीप राय
सफेद पोश का हाथ है अधिकारी के सर पर-शूत्र
विभागो मे बना चर्चा का विषय, आखिर सरकार इतनी मेहरबान क्यो
हरिद्वार:- जनपद मे फूड विभाग मे एक अधिकारी का एक ही स्थान पर लगभग 8 साल तक टिके रहना एक सवालिया निशान खडा कर रहा है, सूत्रो की माने तो अधिकारी की पहुच इतने उपर तक है, की ट्रांसफर ऑर्डर गेट के बहार से ही वापस चला जाता है,वही शुत्रो का कहना है की यदि अधिकारी को क्षेत्र मे चल रही अवेध गतिविधियों के सम्बन्ध मे शिकायत की जाती है तो अधिकारी द्वारा शिकायत को अनदेखा कर दिया जाता है, या जान पहचान वाला निकल जाता है, सोचने वाली बात है कि अधिकारी इतने लम्बे समय से किस की मेहरबानीयो की वजह से एक ही स्थान पर टिके हुए है,