बिजनौर/ नूरपुर
थाना प्रभारी निरीक्षक नूरपुर रविंद्र कुमार को मिली बड़ी कामयाबी
नूरपुर क्षेत्र के गांव धोलागढ़ में एक टीचर का संदिग्ध पस्थिति में बाथरूम में मिला था शव
टीचर की मौत का नूरपुर पुलिस द्वारा किया गया खुलासा
भांजे कुलदीप यादव पुत्र दयाराम निवासी ग्राम रोनिया थाना हीमपुर दीपा व अन्य के विरुद्ध किया गया था मुकदमा पंजीकृत
मृतक का मोबाइल फोन जेवरात और कैश भी हुआ था गयाब
कुलदीप यादव और शरद से सख्ताई से पूछताछ में जुर्म किया गया कबूल
कुलदीप द्वारा अपने फुफरे भाई शरद कुमार यादव के साथ मिलकर की थी हत्या
दोनों अभियुक्तो से मोबाइल फोन, जेवरात कैश और घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल जिससे मृतक के सिर पर पहुचाई गयी थी चोट बरामद किया गया ।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज द्वारा दी गई जानकारी।