तारीख 25 अक्टूबर 2022, ऋषि सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट यानी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास में पत्नी और कुत्ते के साथ पहला कदम रखते हैं। उन्हें पार्टी की अंतर्कलह की वजह से प्रधानमंत्री की कुर्सी मिली थी।
ठीक 620 दिन बाद 5 जुलाई 2024 को सुनक लंदन की उसी 10 डाउनिंग स्ट्रीट से अपने पत्नी के साथ बाहर आए और हार कबूल कर ली। उनकी कंजर्वेटिव पार्टी को 14 साल बाद चुनाव में हार मिली है। इसकी वजह पार्टी की उसी अंतर्कलह को बताया जा रहा है जो उन्हें सत्ता में लाई थी।
चुनाव से पहले ही सरकार में इस्तीफों की झड़ी लग गई थी। साल भर में 3 मंत्रियों और 78 सांसदों ने इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। लगातार 14 साल से सत्ता में रही कंजर्वेटिव पार्टी की हालत ऐसी कैसे हुई, सुनक ने PM रहते क्या गलतियां कीं जो पार्टी को इतनी करारी हार झेलनी पड़ी।
पहली वजह- सुनक की लग्जरी लाइफ
जुलाई 2023 में सुनक स्कॉटलैंड के दौरे से लौटकर BBC रेडियो को इंटरव्यू दे रहे थे। तभी प्रेजेंटर ने उनसे एक सवाल पूछा- आप हमेशा क्लाइमेट चेंज रोकने की बातें करते हैं। दूसरी तरफ, देश के अंदर यात्रा के लिए भी प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं। इससे भी तो कार्बन इमिशन यानी कार्बन उत्सर्जन होता है।
इस सवाल पर सुनक नाराज हो गए। उन्होंने कहा- मैं अपने वक्त का सबसे सही इस्तेमाल करना चाहता हूं। अच्छा होगा आप इस मसले पर सवाल करने से ज्यादा, इसके हल पर बात करें।
ये पहली बार नहीं था जब सुनक के महंगी लाइफ स्टाइल पर सवाल उठे हों। उनके वित्त मंत्री रहते हुए भी वे कई बार अपनी महंगी लाइफस्टाइल को लेकर आलोचनाओं का शिकार हुए थे। 2020 में वे 20 हजार रुपए के कॉफी मग के साथ स्पॉट हुए थे।
सुनक ने 2022 में एक हफ्ते के भीतर प्राइवेट जेट से ट्रैवल के लिए 5 करोड़ रुपए से ज्यादा सरकारी पैसा खर्च किया था। इसके चलते विपक्ष उन पर टैक्सपेयर्स के पैसों की बर्बादी का आरोप लगाता रहा है।
विपक्ष कई मौकों पर इस मुद्दे को उठाता रहा है कि ब्रिटेन की जनता महंगाई की मार झेल रही है और ऋषि सुनक आम जनता के पैसों पर लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। वहीं, सुनक की पत्नी को ब्रिटेन की बिल गेट्स कहा जाता है। ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला हैं।
संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में सुनक और अक्षता की संपत्ति में 1200 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 68 हजार करोड़ रुपए हो गई। सुनक और अक्षता ब्रिटेन के महाराजा से भी अमीर हैं।