मंगलौर उपचुनाव में 7 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। तीन प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। प्रशासन द्वारा नाम की फाइनल सूची जारी की है।भाजपा से करतार सिंह भडाना, कांग्रेस पार्टी से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, बहुजन समाज पार्टी से उबेर्दुर रहमान, ऋषिवादी कर्मशीर यंग परमार्थी पार्टी से राजपाल,निर्दलीय उम्मीदवार सादिया जैदी, दीपक कुमार, विजय कुमार कश्यप मैदान में है। शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था। मंगलौर चुनाव को लेकर प्रशासन अपनी तैयारी कर रहा है। मंगलोर में 10 जुलाई को उपचुनाव होगा जबकि 13 जुलाई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।