एम ए एवं एम काम में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन समर्थ पोर्टल पर प्रारम्भ

एम ए एवं एम काम में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन समर्थ पोर्टल पर प्रारम्भ

15 जुलाई है अन्तिम तिथि

विश्वविधालय ने जारी किये तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम

हरिद्वार 2 जुलाई

उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 में परास्नातक पी जी कक्षाओं के प्रथम सेमैस्टर  में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। एस एम जे एन कालेज में प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राऐं समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही  शिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए अर्ह होंगे। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि  एसएमजेएन कालेज में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर ( एम ए अर्थशास्त्र , एम ए अंग्रेजी, एम ए समाज शास्त्र, एम ए राजनीति विज्ञान, एम ए हिन्दी एवं एम काम प्रथम वर्ष) में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थी  समर्थ पोर्टल के लिंक पर दिनांक  15 जुलाई 2024 तक अपना  प्रवेश  पंजीयन कराना सुनिश्चित कर लें। प्रो. बत्रा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्र अपने मन मुताबिक  कोर्स / विषयों का चुनाव कर सकेगा। 
      कालेज के मुख्य प्रवेश संयोजक डा संजय कुमार माहेश्वरी ने समर्थ पोर्टल पर प्रवेशार्थी अपना पंजीयन कैसे करें, की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्रा समर्थ पोर्टल के लिंक पर जा कर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, अपना नाम, जन्मतिथि, अपनी  ई-मेल, अपनी का मोबाईल नम्बर भरें और पासवर्ड डालना सुनिश्चित करे । पंजीकरण होने के बाद यूजर नेम व पासवर्ड बन जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रवेशार्थी अपनी ई मेल एवं पासवर्ड केवल अपनी ईमेल आई डी एवं मोबाइल से ही बनाये क्योंकि यह स्नातकोत्तर उपाधि पूर्ण होने तक प्रत्येक सैमेस्टर में छात्र-छात्रा द्वारा प्रयोग में लायी जायेगी। उसके बाद प्रोफाइल पर अपनी डिटेल, फोटो, हस्ताक्षर व अन्य सम्बन्धित दस्तावेज अपलोड करें, इसे सबमिट करें, आनलाईन 50 फीस जमा करें, इसके बाद अपना आवेदन-पत्र पूर्ण कर इसे सबमिट कर दें। डा. माहेश्वरी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन हेतु आनलाईन लगाये गये समस्त पत्राजात की छायाप्रति महाविद्यालय के सम्बन्धित काउण्टर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु जमा करा दें। फार्म भरते समय मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं अन्य प्रमाण पत्रों को जिनका अधिभार लेना है की प्रतिलिपि सलंग्न करें। यदि किसी छात्र छात्रा के पास फार्म भरते समय प्रमाण पत्र नहीं है तो वो सम्बंधित कालम में अपनी प्रमाण पत्र रसीद अथवा ऐपलीकेशन लगा कर फार्म में सही सूचना अंकित करना सुनिश्चित करें।प्रो. बत्रा ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर हेतु सीट न रहने के कारण प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी गयी है, जबकि बी.काॅम. तथा बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु प्रक्रिया जारी है तथा समर्थ पोर्टल पर नये रजिस्ट्रेशन भी प्रवेशार्थियों द्वारा किये जा रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *