Armaan Malik के अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में जाने को लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बिग बॉस मेकर्स पर भी सवाल उठाये थे। शो से निकलने के बाद पायल मलिक ने उनके इंटरफेथ मैरिज पर कमेंट किया जिस पर देवोलीना ने जवाब दिया है।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट करके अरमान मलिक ने गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने बिग बॉस के मेकर्स पर भी उन्हें बुलाने के लिए नाराजगी जताई थी और कहा था कि यह कोई मनोरंजन नहीं है। इस पर बिग बॉस से निकलने के बाद पायल मलिक ने देवोलीना को मुंहतोड़ जवाब दिया था।