हरिद्वार:-भूमाफिया द्वारा मेला भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से की जा रही बाउंड्री वॉल, यूपी सिंचाई विभाग और मेला प्रशासन मौन

संकट में मेला आरक्षित भूमि, सिंचाई विभाग एवं मेला प्रशासन मौन

हरिद्वार। धर्मनगरी में बेशकीमती भूमि पर भू-माफिया लगातार अपनी गिद्ध दृष्टि गढ़ाए हुए हैं। मौका मिलते ही भू-माफिया सत्ताधारी दल से जुड़े सफेदपोशो के साथ मिलकर रातों-रात सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। कमाल की बात यह है कि सिंचाई विभाग एवं प्रशासन भी इनके आगे नतमस्तक नजर आ रहा है। ताजा मामला बैरागी कैंप के अंतर्गत बेशकीमती मेला आरक्षित भूमि का है। जिस पर एक तथाकथित भू-माफिया द्वारा कब्जा कर लोहे का गेट लगा दिया गया है। हालांकि सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा भू-माफिया को नोटिस तो जारी कर दिया गया है। लेकिन उसके ऊंचे कद के आगे यह कार्रवाई बौनी साबित हो रही है। इसी वजह से भू-माफिया द्वारा उक्त भूमि पर तेजी के साथ बाउंड्री बाल का कार्य शुरू कर दिया गया है। यूपी सिंचाई विभाग को शिकायत के बावजूद भी बाउंड्री का काम बेरोक-टोक जारी है।

हाल ही में एक भूमाफिया द्वारा भूपतवाला स्थित रानी गली में भी सरकारी भूमि पर बनी सड़क को उखाड़ कर कब्जा कर लिया गया है। स्थानीय निवासी की शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की शुरुआत तो की। मगर सांठ गांठ की नीति के चलते मामले को रफा- दफा कर दिया गया है। फिलहाल उक्त संपत्ति पर भू-माफिया द्वारा तेजी के साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि आखिर जिला प्रशासन इस भू-माफिया के आगे बौना क्यों साबित हो रहा है। सूत्रों के अनुसार भूपतवाला एवं बैरागी कैंप स्थित दोनों ही सरकारी संपत्ति को कब्जाने में सफेदपोशो की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। तभी तो इनके द्वारा इस मामले को लेकर कोई विरोध नहीं किया जा रहा है। एक माह में दूसरी बार सरकारी संपत्ति पर कब्जा होना प्रशासन की लचर कार्रवाई को दर्शाता है। बड़ा सवाल यह भी है कि यदि इस तरह सरकारी और मेला आरक्षित भूमि पर कब्जा होता रहा तो भविष्य में कुंभ मेले के आयोजन के लिए क्या भूमि शेष बच पाएगी।

क्या कहते हैं अधिकारी:
इस संबंध में जब उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी जी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेला भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया था। इसके बाद भी मौके पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। ध्वसतीकरण के लिए प्रशासन से पुलिस बल की मांग की गई है। बैसाखी के कारण अभी फोर्स नहीं मिल पा रही है। जल्द ही मौके पर जाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा। फिलहाल कार्य रुकवाने के लिए विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *