ब्यूरो रिपोर्ट
ज्वालापुर: ज्वालापुर क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आबादी वाले इलाके में संचालित अवैध गैस रिफिलिंग केंद्र पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में घरेलू गैस वह कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए गए, जिनका उपयोग गैरकानूनी तरीके से रिफिलिंग के लिए किया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ज्वालापुर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में अवैध रूप से सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, जिसमें दर्जनों सिलेंडर, पाइप, नोजल व अन्य उपकरण जब्त किए गए।
खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की रिफिलिंग से भारी जानमाल का खतरा रहता है, क्योंकि रिहायशी क्षेत्रों में बिना किसी सुरक्षा उपकरण के गैस की रिफिलिंग करना कानूनन अपराध है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर विभाग की नजर है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेंगी।
यह छापेमारी स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग विभाग की इस तत्परता की सराहना कर रहे हैं।