कुलदीप राय
ज्वालापुर। क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे होटलो में शराब परोसने की सूचना पर आबकारी विभाग ने छापा मारा।
छापेमारी के दौरान होटल में काफी संख्या में लोग शराब पीते पाए गए
जिस पर होटल संचालको के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई
जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि ज्वालापुर क्षेत्र के होटलो में अवैध तरीके से शराब पिलाई जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान कई ग्राहक शराब का सेवन करते पाए गए, जबकि होटल के पास किसी भी प्रकार की लाइसेंसिंग नहीं थी।
आबकारी निरीक्षक ने बताया कि होटल संचालको को पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। मौके से शराब की कई बोतलें, गिलास और अन्य सामग्री जब्त की गई है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसे मामलों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।