हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में बाहर के जनपदों से अवैध रूप से लाई जा रही शराब का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस अवैध कारोबार से न सिर्फ क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि राज्य सरकार को हर महीने लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
सूत्रों की मानें तो हरिद्वार बिलेश्वर क्षेत्र में पड़ोसी राज्यों और जनपदों से बड़ी मात्रा में सस्ती शराब खपाई जा रही है, जो न तो अधिकृत लाइसेंस के तहत लाई जाती है और न ही इस पर कोई कर अदा किया जाता है। इस वजह से सरकारी देसी और विदेशी शराब की बिक्री प्रभावित हो रही है।
पुलिस और आबकारी विभाग ने इस मामले में अब तक कई छोटे-बड़े खुलासे किए हैं, लेकिन असली जड़ तक पहुंचने की कोशिशें अभी जारी हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही एक बड़ा खुलासा हो सकता है, जिसमें इस गोरखधंधे से जुड़े कई रसूखदारों के नाम सामने आ सकते हैं।
जनता और व्यापारियों में भी इस अवैध शराब माफिया को लेकर नाराज़गी बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि राजस्व की हानि रोकी जा सके और हरिद्वार जैसे पवित्र नगरी की छवि धूमिल न हो।